सास बहू का रिश्ता खट्टी मीठी बातों से भरा होता है। आज कल के सीरीयल्स में ऐसा दिखाया जाता है कि सास और बहू की आपस में काफी तकरार होती है। वहीं समाज के कुछ लोगों का भी ऐसा ही मानना है कि सास और बहू कभी भी मां बेटी की तरह नहीं रह सकते हैं। लेकिन वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तो एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली है । लोगों ने आज तक बस सास और बहू की अनबन की ही कहानियां सुनी होंगी लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि जहां बहूओं ने अपनी सास को भगवान मान लिया हो और रोज उनकी पूजा करती हों। यह मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से देखने को मिला है जहां एक परिवार की 11 बहुओं ने अपनी सास का मंदिर बनवाया है और वह उनकी रोज पूजा भी करती हैं।
मंदिर के साथ-साथ बहुएं भजन किर्तन भी करती हैं। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो साल 2010 में बहुओं ने अपनी सास का मंदिर बनवाया और सास की मौत के बाद रोज 11 बहुएं सास की पूजा उतारती हैं। खबरों की मानें तो साल 2010 में सास गीता देवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था जिसके बाद बहूओं ने अपनी सास के लिए मंदिर बनवाया।
#11BahuoNeBanayaHainSaasKaMandir